Aarzoo (1999) Full Hindi Movie (4K) | Akshay Kumar & Madhuri & Saif Ali Khan | Bollywood Mov
"साल 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म 'आरज़ू', रोमांस ड्रामा से भरपूर है। इसे डायरेक्ट लॉरेंस डिसूज़ा ने किया है। इसमें अक्षय कुमार, सैफ अली खान, माधुरी दीक्षित, परेश रावल और अमरीश पूरी लीड रोल में नजर आए है। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक है। इसमें दोस्ती, प्यार और हमर्ददी की भाषा को बखूबी दिखाया है।
दयाशंकर (अमरीश पुरी) लंदन, ब्रिटेन में रहने वाले एक अमीर एनआरआई हैं। उनकी एकलौती बेटी पूजा (माधुरी दीक्षित) उनकी आंखों का तारा है। उनका जीवन पूजा और उनकी पत्नी पार्वती (रीमा लागू) के आसपास घूमता है। दयाशंकर अपने मृत दोस्त के बेटे अमर (सैफ अली खान) का ख्याल भी रखते हैं। वह हमेशा से यह चाहते हैं कि उनका गोद लिया हुआ बेटा अमर और उनकी बेटी पूजा बड़े होकर एक-दूसरे से शादी करें। लेकिन, पूजा किसी और से प्यार करती है जो पायलट विजय खन्ना (अक्षय कुमार) है। मां पार्वती के मनाने पर पूजा के पिता विजय से शादी कराने के लिए मान जाते है। लेकिन इस शादी से वह बहुत निराश होते हैं।
पूजा के खुशहाल जिंदगी में एक दिन विजय का विमान हादसे का शिकार हो जाता है और उसे मृत घोषित कर दिया जाता है। इस खबर से पुजा को बड़ा झटका लगता है और फिर पूजा को पता चलता है कि वो माँ बनने वाली है। दयाशंकर उसे अमर से शादी करने के लिए मनाता है ताकि उसके बच्चे को पिता का नाम मिल सके। अपने विजय की दुर्घटना में मौत के बाद, गर्भवती पूजा अपने बचपन के दोस्त अमर से शादी करने के लिए राजी हो जाती है, जो हमेशा से उससे प्यार करता था। लेकिन जब विजय उसकी ज़िंदगी में वापस आता है, तो उसकी ज़िंदगी में एक नया मोड़ आता है। क्या सच में विजय की मोत एक हादसा था...या किसी ने साजिश की...क्या पूजा को सच्चाई का पता चलेगा?
Movie:– Aarzoo 1999 (आरज़ू)
Writer & Director : - Lawrence D'Souza (लॉरेंस डिसूज़ा)
Cast:- Akshay Kumar (अक्षय कुमार), Madhuri Dixit (माधुरी दीक्षित), Saif Ali Khan (सैफ अली खान), Paresh Rawal (परेश रावल), Amrish Puri (अमरीश पुरी)
Genre: - Romance रोमांस, Comedy कॉमेडी, Drama ड्रामा
Language: - Hindi
"