Katni रेलवे कर्मचारी को फैला रेबीज का वायरस, श्वान जैसी करने लगा हरकत
0
0
1 意见·
25/09/24
在
电视直播
कटनी। रेलवे के 1 पॉइंट्स मैन को रेबीज का रीएक्शन हो गया है। रिएक्शन के कारण रेल कर्मचारी श्वान जैसी हरकत करने लगा है। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मुड़वारा रेलवे स्टेशन में पॉइंट्स मैन के पद पर प्रदीप पटेल 25 साल पदस्थ है। 15 दिवस पूर्व वह रात्रि 12:00 बजे ड्यूटी करके गायत्री नगर घर जा रहा था तभी रास्ते में उसे श्वान ने काट लिया था। जब वह ड्यूटी पर आ रहा था तो रास्ते में अचानक अजीबोगरीब हरकत करने लगा। राहगीरों ने स्टेशन के कर्मचारियों को सूचना दी। मौके पर तत्काल रेल कर्मचारी पहुंचे और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की इस हरकत को देखकर हर कोई हैरान परेशान है। बताया जा रहा है कि तीन रेबीज के इंजेक्शन भी लग गई थी उसके बाद भी रिएक्शन हो गया है।<br />
显示更多
0 注释
sort 排序方式