एमपी के सागर में कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से की हत्या | Murder | Sagar

1 Views· 25/09/24
admin
admin
Subscribers
0
In Live Tv

#Murder #Sagar #SonKilledFather<br /><br />मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से डंडों से पिटाई कर जान ले ली। पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बहू को अपने बेटे की मारपीट से बचाने के लिए आगे आया था। घटना जिले बहरोल थाना क्षेत्र के ग्राम मगरदा की है। यहां आरोपी बेटा अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। पिता ने बेटे को समझाने और बहू को उसकी मारपीट से बचाने के लिए बीच बचाव किया। जब बेटे ने पिता की बात नहीं सुनी तो उसने बहू को मायके भेजने की बात कही। बस फिर क्या था इसी बात पर बेटे को गुस्सा आ गया और उसने अपने पिता को बेरहमी से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया।

Show more

 0 Comments sort   Sort By